प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को महाविद्यालय कार्यालय से प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विवरणिका सहित प्राप्त कर उसे स्वच्छ एवं सभी प्रविष्टियों को आपूरित कर एक रूप्या पंजीकरण शुल्क के ारथ काउन्टर पर जमा करना होगा।
आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित सामग्री की फोटो प्रति संलग्न करना अनिवार्य है-
1. अन्तिम अर्ह परीक्षा का अंक-पत्र।
2. अन्तिम संस्था के प्रधानाचार्य द्धारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र।
3. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र।
4. हाईस्कूल परीक्षा के प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
5. अपने चित्र फोटो की नवीनतम प्रति।
6. प्रवजन प्रमाण पत्र ;उपहतंजपवद बमतजपपिबंजमद्धयदि छात्र अन्य विश्वविद्यालय से स्थानान्तरित होकर आया है।
7. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के पाल्यों द्वारा सम्बन्धित प्रमाण-पत्र।
8. उत्तर प्रदेश स्थायी निवास/सामान्य निवास प्रमाण पत्र।
9. छात्रवृत्ति हेतु नवीनतम प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी।
नोटः
क्रमांक 7, 8, 9 प्रमाण पत्रों के क्रमांक उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हों।
कम्प्यूटराइज्ड ;जिसका क्रमांक उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध होद्ध प्रवेशार्थी के उक्त विधिवत् आपूरित आवेदन पत्रों के प्राप्त करने के पश्चात् निर्धारित तिथि के अनुसार मेरिट सूची सूचना-पट पर लगा दी जायेगी। जिन छात्रों का नाम उक्त सूचि में होगा उन्हीं को मूल प्रमाण-पत्रों सहित प्रवेश समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए प्रत्येक छात्र/छात्रा को उपस्थित होना पड़ेगा। प्रवेश समिति द्वारा चयनित छात्र/छात्रा की सूची प्राचार्य के आदेश प्राप्त होने के पश्चात् प्रवेश हेतु सूचना-पट पर लगा दी जायेगी। तदनुसार उक्त चयनित छात्र/छात्रा काउन्टर पर अपना शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे। उक्त रसीद को सावधानी के साथ सुरक्षित रखना अनिवार्य है। क्योंकि उक्त रसीद के आधार पर ही छात्र/छात्रा का सम्बन्धित विषयों की कक्षाओं में नाम अंकित किया जा सकेगा। एक बार छात्र/छात्रा द्वारा विषय चयन करने के पश्चात् सामान्यता विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जायेगी किन्तु विशिष्ट परिस्थिति में उक्त विषय परिवर्तन प्राचार्य की आज्ञा से 31 अगस्त तक किया जा सकता है।