प्रवेश नियम
1. आवेदन-पत्र में सभी प्रविष्टियां प्रवेशार्थी द्वारा स्पष्ट लेख में आपूरित की जानी चाहिए। किसी भी दृष्टि से अपूर्ण आवेदन-पत्र जमा नहीं किया जायेगा और न ही उस पर विचार किया जायेगा।
2. प्रत्येक प्रवेशार्थी के लिए यह अपेंिक्षत है कि विवरणिका को भली-भांति पढ़ने के उपरान्त ही आवेदन करें।
3. प्रवेश विश्वविद्यालय, शासन/उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही मान्य होगा।
4. अनुत्तीर्ण छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
5. जिन छात्रों को न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किया गया है अथवा जिनके विरूद्ध किसी न्यायालय में फौजदारी केस चल रहा है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
6. पूर्व कक्षा प्रार्थित कक्षा के मध्य अनध्याय ;हंचद्ध वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
7. जो अनुशासनहीनता तथा परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग के फलस्वरूप् दण्डित किसे जा चुके हैं उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
8. जिन छात्रों/छात्राओं का आचरण महाविद्यालय प्रशासन की दृष्टि से असंतोषजनक रहा हो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
9. प्राचार्य को यह अधिकार होगा कि वह अपने विवेक के आधार पर बिना कारण बताए किसी छात्र को प्रवेश देने से इन्कार कर सकते हैं और प्रवेश होने के बाद भी प्राचार्य को यदि ज्ञात हो कि उक्त छात्र संस्था के लिए उचित नहीं है तो उसका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है, अन्य सन्दर्भ में भी प्राचार्य का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।
10. विश्वविद्यालय नियमानुसार कोई भी छात्र/छात्रा प्रवेश हेतु अपना अधिकार मानकर क्लेम नहीं कर सकता है। किसी भी छात्र/छात्रा का प्रवेश प्राचार्य/प्रवेश समिति द्वारा बिना कोई कारण बताए मना किया जा सकता है/निरस्त किया जा सकता है।
11. यदि किसी विद्यार्थी ने किसी तर्क संगत कारण से परीक्षा नहीं दी ;कतवचद्ध है। तब विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा अग्रसारित प्रार्थाना-पत्र पर कुलपति जी की प्रवेश हेतु पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी।
12. प्रवेश के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण के नियमों का पालन किया जायेगा।
13. प्रवेश हेतु निर्धारित अन्तिम िितथि के पश्चात् किसी छात्र/छात्रा का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
14. संस्था से किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र आदि प्रार्थना पत्र देने के तीसरे दिन ही प्राप्त हो सकेगा।
15. छात्रवृत्ति आवेदन पत्र प्रवेश आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न है। जिसको भरकर शुल्क जमा करते समय ही जमा करना अनिवार्य है।
16. छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में बैंक खाता संख्या भरना अनिवार्य है इसके बिना छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।