परिचय-पत्र
महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्राओं के कार्यालय से परिचय-पत्र लेकर उस पर अपना चित्र लगाकर तथा मुख्य नियन्ता के हस्ताक्षर कराकर अपने पास सदैव रखना चाहिये। इस परिचय-पत्र के अभाव में छात्र को सम्बन्धित कोई सूविधा प्राप्त न हो सकेगी।
छात्रावास
महाविद्यालय में अध्ययन करन वाले दूर से आने वाले छात्रों को छात्रावास की सुविधा उपल्ब्ध है उसमें रहने के लिये निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, तभी छात्रावास में प्रवेश सम्भव है। छात्रावास में रहने वाले प्रत्येक छात्र को छात्रावास अधीक्षक के आदेशों का पालन करना आवश्यक है। अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रावास में रहने पर अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
रेलवे कन्शेसन
जो छात्र/छात्राऐं निकटवर्ती क्षेत्रों से रेल द्वारा प्रतिदिन कालेज आते हैं उन्हें आवेदन करने पर मासिक रेलवे कन्शेसन सुविधा उपल्ब्ध होगी।
पर्यावरण विज्ञान
शासन के आदेशों के अनुसार सत्र 2005-2006 से स्नातक स्तर पर पर्यावरण विज्ञान विषय का अध्ययन प्रारम्भ किया गया है। जिसकी परीक्षा छात्र/छात्राओं को किसी एक वर्ष उत्तीर्ण करने पर ही स्नातक उत्तीर्ण घोषित किया जा सकेगा। महाविद्यालय व्यवस्था के अनुसार छात्र/छात्राओं के बी.ए. के प्रथम वर्ष में ही उक्त परीक्षा देनी है।